Search

पटमदा इंटर कॉलेज परिसर में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Patamda : वर्ष 2021 के अंतिम कार्य दिवस पर पटमदा इंटर कॉलेज जल्ला के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्राचार्य डॉ तरूण कुमार महतो के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान कॉलेज की चहारदीवारी के अंदर मौजूद झाड़ियों को काटकर पूरा कॉलेज कैंपस को साफ-सुथरा किया गया. इस संबंध में प्राचार्य डॉ तरूण कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश होने के बाद अब अगले वर्ष सभी कर्मचारी और विद्यार्थी कॉलेज आएंगे. नए साल में नई जोश और उमंग के साथ शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए सभी का सहयोग मिलेगा. इसे भी पढ़ें : सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/seraikela-khasawan-population-10-65-lakh-three-recognized-colleges-and-63-liquor-shops/">सरायकेला-खरसावां

: आबादी 10.65 लाख, मान्यता प्राप्त कॉलेज तीन और शराब की दुकानें 63
उन्होंने कहा कि यहां शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच कोई भेदभाव नहीं है. सभी कॉलेज परिवार के सदस्य के रूप में कार्य करते हुए बेहतर माहौल बनाने के साथ ही बेहतर परिणाम देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. अभियान में प्रो गुरुपद महतो, अरुण कुमार, विश्वनाथ महतो, केसी महतो, सावित्री महतो, लक्ष्मी महतो, मामोनी कुमारी, अमित महतो, दिनेश महतो, प्रधान लिपिक बाबूराम महतो, बिरंची महतो, सुभाष महतो, झंटु महतो, कृष्णपद महतो, प्रभाष महतो, शंकर चंद्र महतो, विश्वनाथ महतो, महादेव महतो, बासंती महतो, हीरालाल महतो व बीरेंद्र नाथ महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp