Search

कोरोना की तीसरी लहर टालने के लिए बच्चों की साफ-सफाई पर ध्यान रखें शिक्षक व अभिभावक

Chaibasa : सदर प्रखंड के टेकराहातु पंचायत अंतर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का पंचायत स्तरीय ग्राम संवाद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी गई. चाईबासा प्रखंड के सभी शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए. इस दौरान सदर अस्पताल की नर्स संगीता मुंडरी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसे में हम सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. विद्यालय क्षेत्र में बच्चे और अभिभावकों को साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने से तीसरी लहर की आशंका को खत्म किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-mortal-remains-of-kargil-hero-manohar-kunkal-reach-ed-his-native-village-people-throng-to-pay-homage/142880/">चाईबासा:

करगिल के नायक रहे मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
उन्होंने कहा कि समय-समय पर कोविड टेस्ट कराना आवश्यक है. इसके लिए अभिभावकों को जागरूक करना है. बाहर राज्यों से आए मजदूर या अन्य लोगों को कोरोना जांच अवश्य करवाने हेतु प्रेरित करें. प्रशिक्षण में हरिशंकर प्रसाद, कृष्णा देवगम, गंगाराम लागुरी, सुशील कुमार सरदार, तोयोन तोपनो, कल्पना गोराई, एलिस बेक, विकास कुमार, विजय प्रताप, सुकांति गोप, एलिजाबेथ केरकेट्टा, पूनम हेम्ब्रम, फूलमती सावैयां, शकुंतला दिग्गी, नसीबन सिंकू, लक्ष्मी करजी, स्मिता बरवा, रीता विश्वकर्मा, विपिन चंद्र करजी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp