- सीएम की हरी झंडी के बाद उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के इस प्रस्ताव पर अब मंत्रिमंडल की ली जाएगी स्वीकृति
पर नियुक्त शिक्षकों">https://lagatar.in/koderma-police-recovered-illegal-explosives-action-taken-on-secret-information/39191/">शिक्षकों
का अवधि विस्तार 30 सितंबर 2021 तक किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के शिक्षकों के पैनल के अवधि विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इसे अब मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा. घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों का अवधि विस्तार 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. इसे देखते हुए सीएम ने अवधि विस्तार के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी, जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित न हो. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-police-engaged-in-investigation-by-courier-companys-delivery-boy/39202/">जामताड़ा:
कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
शिक्षकों के 2030 पद रिक्त, 1350 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन
राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालय में शिक्षकों के 3732 पद स्वीकृत हैं. इनमें से शिक्षकों के 2030 पद रिक्त हैं. इनमें 1350 रिक्त पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. ऐसे में विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के सुचारू संचालन के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति संविदा पर कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की अनुशंसा पर की गई है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/9th-amendment-in-jharkhand-teachers-appointment-rules-new-rules-will-be-appointed/39189/">झारखंडशिक्षक नियुक्ति नियमावली में 9वीं बार संशोधन, नयी नियमावली से होगी नियुक्ति
Leave a Comment