Bokaro : बोकारो के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में रविवार को एथलेटिक ग्रुप बोकारो के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में सभी अतिथियों को खिलाड़ियों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एथलेटिक से जुड़े हुए बोकारो एथलेटिक्स के इंटरनेशनल प्रशिक्षक आरबी साहू मौजूद थे. उनके साथ बीएसएल स्कूल के सभी पीटी शिक्षक और विशिष्ट अतिथि के रुप में बोकारो स्टील प्लांट के खेल विभाग के मैनेजर सुभाष रजक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -
अखिल">https://lagatar.in/lakhan-agarwal-appointed-chairman-of-dhalbhumgarh-branch-of-all-india-marwari-sammelan/">अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की धालभूमगढ़ शाखा के अध्यक्ष बने लखन अग्रवाल
गुरुजनों के साथ संकल्प लिया
बोकारो में जिस तरीके से एथलेटिक्स बिल्कुल विलुप्त हो रहा है, उसे फिर से शुरू करने का सभी ने इस मंच से अपने गुरुजनों के साथ संकल्प लिया. मालूम हो कि बोकारो एथलेटिक ग्रुप में एथलेटिक से जुड़े हुए बोकारो के जितने भी पुराने एथलेटिक खिलाड़ी हैं वह इस ग्रुप को चलाते हैं. सभी खिलाड़ी विभिन्न संस्थानों में अपने खेल के माध्यम से कार्यरत हैं. उन सभी खिलाड़ियों ने मिलकर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसे भी पढ़ें -
सोनारी">https://lagatar.in/sonari-gurudwara-also-celebrates-prakash-parv-meritorious-students-awarded/">सोनारी गुरुद्वारा में भी मना प्रकाश पर्व, होनहार विद्यार्थी पुरुस्कृत
इन लोगों ने आयोजन को सफल बनाया
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी छठु सिंह नित्यानंद कश्यप, संतोष कुमार सिंह, उमाशंकर कांति, किरण रानी साहू, सुरेंद्र कुमार सिंह , राकेश कुमार पाठक, कन्हैया प्रसाद सिंह, अन्नू सिंह, संजू सिन्हा, शीतल चटर्जी,राजेंद्र रजवार, रमेश बाबू सिंह, गौरीशंकर कांति, संजय चौहान, मुन्ना चौधरी, सरिता सिनम सिंह, अशोक कुमार, अनिल कुमार, सत्येंद्र कुमार, एसबी पांडे,सुदामा कुमार साहू, दीपक शुक्ला आदि शामिल हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment