Dhanbad/Nirsa : जिले के स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर संस्थानों में विविध प्रतियोगिताएं कराई गईं. कई जगह गुरुजनों को सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान जताया. आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में मनोविज्ञान विभाग की ओर से "शिक्षक देश के निर्माणकर्ता" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गुरु-शिष्य परंपरा विषय पर कविता प्रतियोगिता, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. उद्धाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि अच्छे शिक्षक में सौम्यता, सरलता, सहजता, सकारात्मकता, स्थिरता के गुण होते हैं. वहीं अच्छे छात्र में जिज्ञासा, नैतिकता, अनुशासन, तार्किकता के गुण होते हैं. भाषण प्रतियोगिता में गोविंद महतो प्रथम, चांदमुनि द्वितीय व आरिफ हुसैन और सपना दत्ता तृतीय स्थान पर रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में आरज़ू खातून व मिताली मंडल, काव्य पाठ में खुशी कुमारी व सपना दत्ता और निबंध प्रतियोगिता में अनामिका मंडल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भाषण प्रतियोगिता का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अवनीश मौर्या ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर इन चार्ज डॉ. राजेन्द्र प्रताप ने किया. कार्यक्रम के संयोजक मनोविज्ञान विभाग की डॉ. नीना कुमारी व प्रो. प्रकाश कुमार प्रसाद थे. मौके पर डॉ. रत्ना कुमार, डॉ. अजित कुमार बर्णवाल, डॉ. श्याम किशोर सिंह, डॉ. अमित प्रसाद, प्रो. सत्य नारायण गोराई, प्रो. त्रिपुरारी कुमार, प्रो. विनोद एक्का, प्रो. सुमिरन कुमार रजक, प्रो. स्नेहलता होरो, प्रो. इक़बाल अंसारी, मो. शारिक, सुजीत मंडल, एतवा टोप्पो आदि मौजद थे.
बुनियादी मध्य विद्यालय निरसा में हुआ कार्यक्रम
[caption id="attachment_411211" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/buniyadi-teacher-300x215.jpg"
alt="" width="300" height="215" />
बुनियादी मध्य विद्यालय निरसा में कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक[/caption] वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय निरसा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को तिलक लगाकर सम्मान जताया. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को इस विशेष दिवस का महत्व समझाया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. विद्यालय के शिक्षक चुन्नू लाल किस्कू का जन्मदिन भी मनाया गया. कार्यक्रम में शिक्षक रामशंकर तिवारी, प्रभात कुमार चतुर्वेदी, कृष्णा राम, मोनालिसा पात्रा, ज्योत्स्ना मंडल, सुजाता कुमारी, रेहाना परवीन, केदार यादव आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :
">https://lagatar.in/dhanbad-exhibition-of-nutritious-dishes-in-sslnt-girl-students-gave-the-message-of-nutrition/"> धनबाद : एसएसएलएनटी में पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, छात्राओं ने दिया पोषण का संदेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment