Search

संत पॉल्स कॉलेज रांची में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Ranchi : आज शिक्षक दिवस के अवसर पर संत पॉल्स कॉलेज रांची में इस दिन को एक भव्य उत्सव के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छोटानागपुर चर्च के बिशप बीबी बास्के उपस्थित रहे. उनके साथ अतिथि के रूप में पीटर बर्ला एवं रांची विश्वविद्यालय के डॉ सुदेश कुमार साहू भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसके बाद अतिथियों का स्वागत शॉल, मोमेंटो और बैज पहनाकर किया गया.

 

बिशप बीबी बास्के ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा शिक्षक हमारे जीवन की सफलता के आधार स्तंभ होते हैं. हमारा जीवन उनकी मेहनत का प्रतिफल है और इसलिए वे पूजनीय हैं. जीवन का आत्मविश्लेषण करें तो सबसे पहले हमारे गुरु ही स्मरण होते हैं.

 

Uploaded Image

 

 

कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार तिग्गा ने कहा आज के समय के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार करना हमारा उत्तरदायित्व है. इसीलिए हमने इस शिक्षक दिवस को एक उत्सव का रूप दिया है ताकि बच्चे अपने हुनर को मंच पर ला सकें. इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं, विज्ञान प्रदर्शनी, फूड स्टॉल और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया है.

 

Uploaded Image

 

शिक्षक ने अपने विचार साझा करते हुए कहा शिक्षक और छात्र के बीच की दूरियों को मिटाना ही असली शिक्षा है. शिक्षक का कार्य होता है छात्र के अंदर छिपे हुए टैलेंट को बाहर निकालना और उसे निखारना.इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रीजनल कॉस्ट्यूम प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

 

Uploaded Image

 

इसके अलावा फूड स्टॉल, कपड़े की दुकानें, पेंटिंग प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया.कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए और अन्य सभी छात्रों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. समस्त छात्र-शिक्षक समुदाय ने इस आयोजन में पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया

 

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp