Ranchi: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की झारखंड प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने सरकार से मांग की है कि ईद और सरहुल पर्व के मद्देनजर शिक्षकों व राज्य के अन्य सरकारीकर्मियों को अग्रिम वेतन का भुगतान किया जाये. जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि 31 मार्च या एक अप्रैल को चांद नजर आने पर मुस्लिम धर्मलंबियों द्वारा ईद महापर्व मनाया जाएगा. साथ ही सरहुल पर्व भी एक अप्रैल को है. लेकिन प्रारंभिक शिक्षक सहित राज्यकर्मियों के वेतन भुगतान की संभावना दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहा है. मार्च के महीने में इनकम टैक्स कटौती से आयकर दाता ऐसे ही परेशान रहते हैं और फिर आवंटन में आने में काफी समय लग जाएगा. इस स्थिति को देखते हुए संघ राज्य के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री व शिक्षा मंत्री से यह अपील करती है कि कम से कम मार्च माह के वेतन का भुगतान अग्रिम करने के लिए आदेश जारी करें. ऐसा पहले भी हो चुका है, जिसमें आवंटन मिलने की प्रत्याशा और उससे सामंजन किए जाने के आदेश से वेतन भुगतान का आदेश दिया गया था. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-babulal-said-there-is-a-limit-to-the-politics-of-appeasement-radhakrishna-said-it-is-not-right-to-do-politics-in-such-matters/">बजट
सत्रः बाबूलाल बोले – तुष्टिकरण की राजनीति की भी हद होती है, राधाकृष्ण ने कहा – ऐसे मामलों में राजनीति करना उचित नहीं
ईद व सरहुल से पहले शिक्षकों को मिले अग्रिम वेतनः संघ

Leave a Comment