Ranchi : प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने देवघर जिले में 4 और 5 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया. सीएम से मिलने वालों में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की महिला नेटवर्क की संयोजक मेरीला मुर्मू, दयावती मिंज और योगेंद्र तिवारी शामिल थे. सीएम से पेंटाकॉस्टेल हॉसलीनेस चर्च सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को 17 से 19 अक्टूबर तक गिरिडीह के बेथेग्राम में होने वाले शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. प्रतिनिधिमंडल में पेंटाकॉस्टेल हॉलीनेस चर्च सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट बिशप अनिल रेवेन, रेवेन जेसन मार्की और रेवेन आलोक कच्छप शामिल थे. इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-period-of-instability-of-the-government-will-start-as-soon-as-the-vikramaditya-commission-report-is-filed-in-the-high-court-saryu/">हाईकोर्ट
में विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट दाखिल होते ही शुरू होगा सरकार की अस्थिरता का दौर : सरयू [wpse_comments_template]
शिक्षक संघ और चर्च के प्रतिनिधियों ने की सीएम से मुलाकात

Leave a Comment