संस्कार ज्ञानपीठ में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
Barora (Dhanbad) : पीयूष विहार हरिना स्थित संस्कार ज्ञानपीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया. शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार राय, प्रबंधक नीरज राय, प्राचार्य रश्मि कुमारी, रिसोर्स पर्सन कृसानु नाग, एस टीएनसी शिल्पा राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. उक्त कार्यशाला का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के निर्देश पर सीओई पटना द्वारा प्रतिनियुक्ति रिसोर्स पर्सन कृसानु नाग के द्वारा किया जा रहा है. कार्यशाला का विषय हेल्थ एवं वेलनेस पर आधारित है. रिसोर्स पर्सन कृसानु नाग को पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुभाष रजक ने स्वागत किया. इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिदिन 5 घंटे के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा और दो दिनों में 10 घंटे का प्रमाण पत्र कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी 30 शिक्षकों को दिया जाएगा. कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक के द्वारा शिक्षकों को बताया गया कि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखेंगे. साथ ही साथ पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का मानसिक विकास कैसे होता है और उसका ख्याल कैसे रखा जाए. कार्यशाल का संचालन वरिष्ठ शिक्षक आनंद कुमार गौतम के द्वारा किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य रूप से उप प्राचार्य राहुल कुमार ,शिप्रा शालिनी, पम्मी सिंह, मलय मिश्र, देवाशीष ओझा, रिंकू सरकार, प्रिंस नोनिया, प्रियंका कुमारी, स्वेता शुक्ला, मोमि सरकार, एकता जायसवाल, काजल कुमारी, नीरज पंडित, चांदी मिश्रा, रवि कुमार, ठाकुर महतो, कुमार राहुल सिन्हा, रानी सिंह, संगीता चौहान, गायत्री कुमारी, पूनम चौहान, संजय रजवार और शुभम सिंह शामिल थे.
केवि मैथन में मना दादा-दादी, नाना-नानी दिवस, बच्चों ने प्रस्तुति से मोहा मन
मैथन : केन्द्रीय विद्यालय मैथन में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के दादा-दादी, नाना-नानी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य प्रवीर कुमार शाह, प्रधानाध्यापिका संजूबाला सिंह एवं कुछ दादा-दादी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रधानाध्यापिका ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद छात्रों ने स्वागत गान, हिंदी व अंग्रेजी में धाराप्रवाह भाषण एवं कविता प्रस्तुत कर सबको चौंकाया. वहीं बालवाटिका, कक्षा एक एवं दो के नन्हे मुन्हे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. जबकि कार्यक्रम में दादा-दादियों एवं नाना-नानियों ने भी सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. मौके पर दादा-दादियों एवं नाना-नानियों ने पासिंग द बॉल एवं थ्रो द बॉल इन द बकेट खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आनेवाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री शाह ने समाज में दादा-दादी एवं नाना-नानी के दुलार, प्यार, स्नेह के साथ-साथ उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. दादा-दादियों एवं नाना-नानियों ने भी अपना उदगार व्यक्त किया. कार्यक्रम में शिक्षक अनिरुद्ध पाठक, तलत अहमद, आशीष मंडल, बीएन प्रसाद, मोनिका गुप्ता, अंजली सिंह, प्रकाश कुमार, शुभम कुमार, अप्पी राय, सपना चहल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : UP : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 15 लोगों की मौत, कई घायल, सीएम ने मुआवजे की घोषणा की