Search

टीम हेल्प आर्थिक रूप से कमजोर 80 विद्यार्थियों को दे रहा है कंप्यूटर की निशुल्क शिक्षा, बदल रही है तस्वीर

Virendra rawat Ranchi : टीम हेल्प रांची एनजीओ राजधानी के विभिन्न इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कंप्यूटर की निशुल्क शिक्षा दे रही है. छोटी टीम और बड़ा लक्ष्य लिये निपुण जैन की टीम राजधानी समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक बदलाव के लिए काम कर रही हैं. राजधानी के डोरंडा मनी टोला और बरियातू मेडिकल चौक के पास कंप्यूटर शिक्षा के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर 80 विद्यार्थियों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही हैं. एनजीओ के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को रोजगार से भी जोड़ने का काम किया जा रहा है. टीम हेल्प रांची के सदस्य रवि रंजन ने बताया कि अब तक कंप्यूटर के क्षेत्र में दो बैच की पढ़ाई समाप्त हो चुकी है. डोरंडा, बरियातू के अलावा एनजीओ द्वारा रांची के विभिन्न इलाकों में सेंटर खोलने को लेकर कवायद जारी है. टीम हेल्प रांची द्वारा कंप्यूटर के शिक्षा के अलावा विद्यार्थियों को कॉपी, किताब, कलम भी निशुल्क दी जाती है, ताकि उनको आर्थिक बोझ उठाना ना पड़े. इसे भी पढ़ें-सीटिया">https://lagatar.in/surendra-prasad-became-the-national-president-of-sitia-and-bk-patel-became-the-national-general-secretary/">सीटिया

के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने सुरेंद्र प्रसाद और बीके पटेल बने राष्ट्रीय महामंत्री
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/2-28.jpg"

alt="" width="1280" height="1280" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/3-17.jpg"

alt="" width="720" height="1280" />

कक्षा 6 से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चे ले रहे हैं कंप्यूटर शिक्षा

टीम हेल्प रांची के सदस्य रवि रंजन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ड्रॉपआउट बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने की पहल बेहतर है. इस दिशा में टीम हेल्प रांची भी अपना अहम योगदान दे रही है. टीम हेल्प रांची ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के साथ- साथ आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़कर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल कर रहा हैं. कंप्यूटर की शिक्षा कक्षा 6 से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थी ले रहे हैं. इसके अलावा एमएसएमई के क्षेत्र में भी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल, बैंकिंग, कैंडल मेकिंग, ड्राइंग एक्टिविटी जैसे हुनर सिखाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-मारवाड़ी">https://lagatar.in/7-day-placement-drive-for-it-company-accenture-in-marwari-college-package-of-2-40-lakhs/">मारवाड़ी

कॉलेज में आईटी कंपनी एक्सेंचर के लिए 7 दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव, 2.40 लाख का पैकेज

कौन-कौन हैं टीम हेल्प रांची के सदस्य

टीम हेल्प रांची में फाउंडर मेंबर निपुण जैन, श्रेयसी बांका के अलावा रवि रंजन, अद्रिजा झा, सृष्टि, मयंक बेगानी, अमन,  गगन, कोमल, पूजा, सुकेश नायक हैं. इसमें अधिकांश सदस्य अपने काम काज के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. निपुण जैन ने कहा कि इस एनजीओ का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है. ताकि समाज का एक वर्ग जो पीछे छूटता जा रहा है. उसे उसका हक अधिकार मिल सके. ताकि समृद्धि भारत की कल्पना साकार हो सकें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp