Search

हॉकी एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत सिंह कप्तान

New Delhi : हॉकी इंडिया ने 20 अगस्त को आगामी मेंस एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की. यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

इस टूर्नामेंट में भारत को जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारत हॉकी एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ करेगा, उसके बाद 31 अगस्त को टीम इंडिया का मुकाबला जापान और 1 सितंबर को कजाकिस्तान होगा.

 

अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. कुल मिलाकर, हॉकी एशिया कप के लिए टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का रखा गया है. इन सभी प्लेयर्स पर आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

 

इस टूर्नामेंट में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी भरोसेमंद कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा संभालेंगे. डिफेंस में, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अमित रोहिदास के साथ जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह भी शामिल होंगे, जो डिफेंस यूनिट को मजबूती प्रदान करेंगे.

 

मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. फॉरवर्ड अटैक की अगुवाई मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह करेंगे, जो किसी भी विपक्षी डिफेंस को परेशान करने की क्षमता रखते हैं.

 

टीम का ऐलान होने के बाद भारतीय हॉकी मेंस टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि हमने एक अनुभवी टीम का चयन किया है, जिन्हें पता है कि दबाव वाली स्थिति में कैसे परफॉर्म करना है. एशिया कप हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि वर्ल्ड कप के लिए हमारा क्वालीफिकेशन दांव पर है, इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी जिनमें धैर्य और अच्छा प्रदर्शन करने का हुनर हो.

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं टीम के संतुलन और क्वालिटी से बहुत खुश हूं. हमारे पास हर डिपार्टमेंट में (डिफेंस, मिड फिल्ड और अटैक) अनुभवी  खिलाड़ी हैं और यही सामूहिक ताकत मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है. मुझे लगता है कि जिस तरह से यह टीम एकजुट होकर खेलती है, वह हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी.

 

हॉकी एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड

•    गोलकीपर - कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
•    डिफेंडर - सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
•    मिडफील्डर - राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद
•    फॉरवर्ड - मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp