Lagatar Desk: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मुक़ाबला 
2 नवंबर को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. अब सबकी निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब के लिए मैदान में उतरेगी.
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की 
बता दें कि सेमी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लिचफील्ड की सेंचुरी और पेरी-गार्डनर के अर्ध शतक के दम पर 338 रन बनाया.
हरमनप्रीत-जेमिमा के दम पर 49 वें ओवर में ही मैच जीता 
भारतीय टीम 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी. कप्तान हरमनप्रीत कौर की 89 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स के नाबाद 127 रन की बदौलत भारत ने 49 वें ओवर में ही मैच जीत लिया.
8 साल की वर्ल्ड कप चैंपियन को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया 
टीम इंडिया की यह जीत बेहद खास है क्योंकि उसने ना सिर्फ़ डिफ़ेंडिंग चैंपियन बल्कि 8 साल की वर्ल्ड कप विजेता को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं इससे पहले किसी भी टीम ने नॉकआउट मुकाबले में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक नहीं किया था.
जेमिमा रॉड्रिग्स का करिश्माई शतक
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत की नायिका जेमिमा रॉड्रिग्स रहीं, जिन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 14 चौके मारे, जिसका स्ट्राइक रेट 94.78 रहा.
शेफाली वर्मा के जल्दी आउट होने के बाद जेमिमा ने पारी को संभाला और हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने पहले 57 गेंदों में अर्धशतक और फिर 115 गेंदों में अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया.
खास बात यह है कि जेमिमा के तीनों शतक इसी साल आए हैं. उनकी पारी को देखकर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी एक बार फिर बड़े मैच में अपना क्लास दिखाया. उन्होंने 89 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.
यह लगातार तीसरी बार था जब हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच में अर्धशतक जड़ा. उनकी कप्तानी और शांत स्वभाव ने टीम को दबाव से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment