Kiriburu : झारखंड के किरीबुरु से सटे उडी़सा क्षेत्र स्थित सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान के रेलवे साइडिंग में लौह अयस्क लेकर जा रही मालगाडी़ की तीन बौगी बेपटरी हो गई. यह घटना सोमवार की रात लगभग नौ बजे की बताई जा रही है. घटना की खबर के बाद चक्रधरपुर रेल डिविजन डंगोआपोसी से तकनीशियनों की टीम रिलीफ ट्रेन से रात में हीं घटनास्थल पर भेजी गई है. उक्त टीम द्वारा रात से ही क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक करने के साथ-साथ बेपटरी हुई तीनों बौगी को ट्रैक पर चढा़ने का कार्य किया गया, जिसे सुबह लगभग साढे़ नौ बजे के करीब ठीक कर मालगाडी़ को रवाना करने का प्रयास जारी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह घटना घटी. लौह अयस्क लोड मालगाडी़ जैसे ही सेल की बोलानी रेलवे साइडिंग से रवाना की गई तभी साइडिंग क्षेत्र में तीन बौगी बेपटरी हो गई. उस समय मालगाड़ी की रफ्तार बेहद कम थी. इस घटना में बडा़ नुकसान होने से बच गया. इस घटना की पुष्टि बोलानी खदान प्रबंधन के उच्च अधिकारी ने भी लगातार न्यूज से बातचीत में की.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment