Search

टीम एसके बेहरा ने किया JSCA चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी

 Ranchi :  झारखंड क्रिकेट संघ (JSCA) के आने वाले चुनाव को लेकर टीम एसके बेहरा ने अपना प्लान सबके सामने रखा है. टीम का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो झारखंड क्रिकेट को एक नयी ऊंचाई तक ले जाएंगे. झारखंड में हर कोने से टैलेंट निकालकर उन्हें बढ़िया ट्रेनिंग और मौके दिये जायेंगे.  टीम का नारा है – अच्छे लोग, सच्चे लोग– निडर, साफ-सुथरे और निष्पक्ष क्या-क्या वादे किये टीम एसके बेहरा ने हर जिले तक क्रिकेट पहुंचेगा: गांव-कस्बों तक क्रिकेट को ले जाने का वादा किया गया है ताकि हर टैलेंट को मौका मिले. खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधाएं: नये मैदान, ट्रेनिंग सेंटर और अच्छा कोचिंग सिस्टम तैयार करने की बात कही गयी है. साफ-सुथरा प्रशासन: टीम कहती है कि सारा काम पारदर्शी तरीके से होगा, किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जायेगा. मैच और चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी: खिलाड़ियों का चयन साफ-साफ और योग्यता के आधार पर होगा. राज्य में 5 क्रिकेट अकादमी बनेंगी: अलग-अलग इलाके में ज़ोनल अकादमियां खुलेंगी, जिससे वहां के खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा. रांची स्टेडियम में नयी सुविधाएं: स्टेडियम में दर्शकों और सदस्यों के लिए बेहतर सीटिंग और पार्किंग की सुविधा देने की बात कही गयी है. ऑनलाइन शिकायत और सुझाव सिस्टम: खिलाड़ी और सदस्य अपनी बात सीधे टीम तक पहुंचा सकें, इसके लिए एक नया ऑनलाइन सिस्टम बनाया जायेगा. टीम का दावा है कि अगर उन्हें मौका मिला, तो क्रिकेट हर गांव तक पहुंचेगा, किसी टैलेंट को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर जरूरी सुविधा दी जाएगी. साफ तरीके से बिना किसी गड़बड़ी के  काम  होगा, इसे भी पढ़ें : रातू">https://lagatar.in/5-19-acres-of-land-was-tampered-with-in-ratu-region-forest-land-was-converted-into-a-general-plot-2/">रातू

अंचल में 5.19 एकड़ जमीन की हेराफेरी, वन भूमि को बना दिया जनरल प्लॉट
Follow us on WhatsApp