Ranchi : सीआई भानू प्रताप को होटवार जेल से लेकर ईडी की टीम रांची ऑफिस पहुंची है. भानू से ईडी की टीम अगले चार दिनों तक पूछताछ करेगी. अब ईडी की टीम हेमंत सोरेन और भानू प्रताप को आमने-सामने बैठाकर जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ बड़गाईं अंचल के प्राइवेट अमीन शसेंद्र महतो को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है. जहां ईडी के अधिकारियों ने शसेंद्र महतो से पूछताछ भी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शसेंद्र महतो ने बड़गाईं अंचल की 8.46 एकड़ जमीन की नापी की है.
इसे भी पढ़ें –पढ़ें, विधानसभा में हेमंत सोरेन का पूरा भाषण…तो मैं संन्यास ले लूंगा, झारखंड छोड़ दूंगा
इन मामलों को लेकर होगी पूछताछ
– ईडी के पास जो साक्ष्य हैं, उसे आरोपी के समक्ष रखकर पूछताछ की जायेगी. जिससे यह पता चल पाये कि आरोपी के साथ भूमि के अवैध अधिग्रहण में और कौन-कौन शामिल है.
– आरोपी व्यक्ति के साथ इस पूरे प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए पूछताछ जरूरी है.
– धन और संपत्ति के उन स्रोतों की जांच करना, जिसके जरिये बड़े भूखंड पर कब्जा किया गया और आरोपी द्वारा अर्जित की गयी अन्य संपत्तियों की जांच के संबंध में पूछताछ जरुरी है.
जानें क्या है आरोप
ईडी ने बड़गाईं के राजस्व निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) भानू प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. उसपर भूमि के सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने, मूल रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. भानू प्रताप पहले से ही लैंड स्कैम से जुड़े केस में जेल में हैं और अब उन्हें उस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. ईडी की अब तक की जांच में यह पता चला है कि, भानू प्रताप ने बरियातू में 8.5 एकड़ जमीन सहित अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की. उम्मीद जताई जा रही हैं कि हेमंत सोरेन और भानू प्रताप को आमने-सामने बैठाकर आज पूछताछ हो सकती है.
इसे भी पढ़ें –चर्चित सिपाही सुजीत ने छोड़ी नौकरी
[wpse_comments_template]