Search

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का टीजर आउट,क्रूज पर होगी कॉमेडी

Lagatardesk : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज को तैयार है. जो 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .तो वहीं बीते दिन अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर शेयर किया है. जिसमें 18 कलाकारों की झलक देखने के लिए मिल रही है.
https://www.instagram.com/reel/DJDx1rPTprq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJDx1rPTprq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

">   हाल ही में अक्षय कुमार ने अपेन इंस्टगारम पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - आज से 15 साल पहले पागलपन शुरू हुआभारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है, और इस बार यह सिर्फ़ अराजकता और कॉमेडी नहीं है .बल्कि एक किलर कॉमेडी हैयहाँ पेश है हैसटैग हाउसफुल 5  का टीज़र6 जून 2025 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में   टीजर की शुरुआत समुद्र के बीत चल रहे एक क्रूज से होती है, जिसपर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद है. क्रूज पर गाना- बजाना चल रहा है.और तभी अक्षय कुमार की दो लुक (शॉकिंग-कॉमेडी) में एंट्री होती है और अक्षय के पीछे चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा और चित्रांग्दा सिंह दिख रही हैं. इसके बाद रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांग्दा सिंह, डीनो मोर्या, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितेन धीर, सौंदर्या शर्मा और रंजीत की एंट्री होती है. इसके बाद जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर की एंट्री होती है.   हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया .साजिद इस फ्रेंचाइजी के साथ शुरू से जुड़े रहे हैं और हर बार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आए हैं. इस बार उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी प्रोडक्शन में उनका साथ दे रही हैं. फिल्म का निर्देशन तरुण मानसुखानी ने किया है, जिन्हें ‘दोस्ताना’ के लिए जाना जाता है.यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
Follow us on WhatsApp