Search

धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर आउट, कृति संग इश्क फरमाएंगे एक्टर

Lagtardesk : साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म `तेरे इश्क में` रिलीज को तैयार है. जो 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसमें धनुष  दमदार रोल प्ले कर रहे है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टागाम पर फिल्म का टीजर रिवील किया है. इसके कैप्शन में लिखा ज़िंदगी तुम्हारे उसी गुण का इम्तिहान लेती है, जो तुम्हारे भीतर मौजूद है. मेरे अंदर इश्क़ था-अमृता प्रीतम . इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है.
https://www.instagram.com/reel/DFXRXAKCEfW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFXRXAKCEfW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

"> साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर किया है.इसके कैप्शन में लिखा. कुछ लव स्टोरीज आग की लपटों से उभरने के लिए होती हैं. इसका सबूत हैं शंकर और मुक्ति तेरे इश्क में`. यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी
https://www.instagram.com/reel/DFXS7w6xmUs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFXS7w6xmUs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

">   टीजर में कृति सेनन आंखों में आंसू लिए, हाथ में केरोसीन तेल का डब्बा लिए सड़क पर चलती दिखाई देती हैं. इसके बाद वे केरोसीन अपने ऊपर डाल लेती हैं. उनके पीछे अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. जिसके बाद वे मुंह में सिगरेट दबाए इसी क्लीप के साथ टीजर खत्म
Follow us on WhatsApp