Lagatardesk : बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. जहां एक ओर दर्शक फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म का टीज़र अचानक यूट्यूब से हटा लिया गया है.
कॉपीराइट क्लेम की वजह से हटा टीजर : दरअसल ‘हाउसफुल 5’ का टीज़र 30 अप्रैल को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था. रिलीज़ के बाद से अब तक, इस टीज़र को लाखों बार देखा जा चुका था और दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा था.
टीज़र में फिल्म की स्टार कास्ट का परिचय बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में कराया गया था.हालांकि, 9 मई को अचानक यह टीज़र यूट्यूब से हटा लिया गया. अब यह टीजर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध नहीं है. जब आप पेज पर जाते हैं, तो यह दिखाया जाता है .
यह वीडियो अब उपलब्ध नहीं है, मोफ्यूजन स्टूडियो द्वारा कॉपीराइट क्लेम के कारण हटाया गया हैइस संदेश से स्पष्ट है कि किसी कॉपीराइट उल्लंघन के कारण यह टीज़र यूट्यूब से हटाया गया है. फिलहाल, फिल्म के मेकर्स या मोफ्यूजन स्टूडियो की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है
कैसे कॉपीराइट के बाद भी देखा जा सकता है ‘हाउसफुल 5’ का टीजर :फिल्म के टीजर को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है . हालांकि स्टार्स के इंस्टाग्राम पर अभी भी हाउसफुल 5 का टीजर मौजूद है.
बता दें, फिल्म की स्टारकास्ट जैसे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीस समेत फिल्म से जुड़े अन्य सितारों ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था.
6 जून को रिलीज होनी है फिल्म : तरुन मंसुखानी द्वारा निर्दशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज होनी है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कलाकार हैं