https://www.instagram.com/reel/DJn0yoCT9EX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -`कल होगा दिल थोड़ा बेईमान.. दिल ए नादान के साथ इसके अलावा अक्षय ने यह जानकारी भी दी की टीजर के बाद पूरा गाना कब रिलीज होगा. उन्होंन आगे लिखा, पूरा गाना कल रिलीज होगा . `हाउसफुल 5` 5, जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाउसफुल 5 एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे तरुण मनसुखानी ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है. यह हाउसफुल फ्रेंचाइजीकी पांचवीं किस्त है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आएंगे.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

हाउसफुल 5' का 'दिल ए नादान' गाने का टीजर आउट,अक्षय ने शेयर किया पोस्ट

Lagatr desk : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म `हाउसफुल 5` एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है.हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टग्राम पर फिल्म के नए गाने `दिल ए नादान` का टीजर रिलीज किया है. जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा अपने ग्लैमरस अंदाज़ और जबरदस्त डांस मूव्स से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.