Lagatardesk : एक्टर इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ रिलीज को तैयार है. जो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है.अब इसी बीच आज 28 मार्च को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है.
View this post on Instagram
“>
इमरान ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – बहादुरी, त्याग, एक ऐसा मिशन जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया, ग्राउंड जीरो टीजर रिलीज हो चुका है, अब प्रहार होगा’. फिल्म के निर्माता एक्सल एंटरटेनमेंट के मालिक हैं, जो फिल्म के हाईऑक्टेन एक्शन होने का दावा कर रहे हैं.
टीजर की शुरुआत
टीजर की शुरुआत आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद के सीन से शुरू होती है, जो देश के प्रधानमंत्री को कश्मीर से स्वतंत्र करने की धमकी दे रहा है. इसके बाद वीडियो में भारतीय वीर जवानों पर हमला होते दिखाया जा रहा है, जिसमें 70 जवानों को घुटने के बल देखा जा रहा है. इसके बाद टीजर में इमरान हाशमी की बतौर बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे एंट्री होती है. दुबे ने 2003 में आतंकवादी सरगना गाजी बाबा को मार गिराने वाले अभियान का नेतृत्व किया था .और उन्हें 2005 में राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था.
ग्राउंड जीरो‘ की कहानी
आपको बता दे की इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएगें. फिल्म की कहानी के मुताबिक वह दो साल तक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की जांच करेंगे. ‘ग्राउंड जीरो’ में मनोरंजक कहानी के साथ एक्शन भी है. फिल्म में इमरान हाश्मी के अलावा साई तमहांकर और मुकेश तिवारी भी है.