Lagatardesk : नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म छोरी की सीक्वल ‘छोरी 2’ रिलीज को तैयर है. हाल ही मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – एक बार फिर वो खेत, वो खतरा, वो खौफ हैसटैग ‘छोरी 2’प्राइमवीडियो पर 11अप्रैल 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी
View this post on Instagram
“>
छोरी 2 का टीजर हुआ रिलीज
टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है जो खेत में अपनी मां को ढूंढती है और तभी उसे कोई ताकत कुएं में ले जाती है.नुसरत भरूचा अपनी बच्ची ईशानी को ढूंढते-ढूंढते एक ऐसी जगह आ जाती है जहां सिर्फ खतरा और रहस्य छुपा है.
टीजर में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है. टीजर का एक-एक सीन दिल दहलाने वाला है. भूतनी बनीं सोहा अली खान वाकई लोगों के दिल में डर भरने के लिए काफी है.
बता दे की फिल्म ‘छोरी’ 2021 में ओटीटी पर रिलीज हुई. इसमें एक सामाजिक कुरीति को भूतों की कहानी के साथ जोड़कर दिखाया गया था.तो वहीं चार साल बाद अब इस फिल्म का अगला पार्ट यानी ‘छोरी 2’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाला है .‘छोरी 2’ के टीजर में भी पिछली फिल्म की तरह की हॉरर, ड्रामा नजर आ रहा है
सटार कास्ट
फिल्म ‘छोरी 2’ में नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म को विशाल फुरिया और अजीत जगतप ने लिखा है. निर्देशन की जिम्मेदारी विशाल फुरिया निभा रहे हैं. इस फिल्म का प्रीमियर 11 मार्च 2025 को प्राइम वीडियो इंडिया पर होगा.