https://www.instagram.com/reel/DHSd6mMCER-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किये `सिकंदर नाचे` गाने में सलमान काले कपड़े में नजर रहे है, तो वही रश्मिका मंदाना सफेद और गोल्डन ड्रेस पहने नजर आ रही है, गाने के टीज़र की शुरुआत में सलमान खान के एंट्री से होती. जो काफी मजेदार है.यह एक धमाकेदार सॉन्ग है, जिसमें सलमान और रश्मिका को अलग ही अवतार में देखा जाएगा. सॉन्ग सिकंदर नाचे के बोल समीर ने लिखे हैं और इसे अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने मिलकर गाया है. सॉन्ग सिकंदर नाचे को JAM8 ने म्यूजिक दिया है. तो वहीं इस गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. बता दें, सिकंदर एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे एआर मुरुगदास ने बनाया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जो सलमान के साथ पहले जुड़वा और किक जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. सिकंदर में सलमान खान के एक्शन का अलग ही लेवल देखने को मिलेगा. फिल्म सिकंदर इस ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज भी देखने को मिलेंगे.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
'सिकंदर नाचे' का टीजर आउट, लिखा- इस बार जश्न सिकंदर की तरफ से

Lagatardesk : सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर रिलीज को तैयार है.जो ईद के मौके पर रिलीज होगी .हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक और गाना `सिकंदर नाचे` रिलीज किया है.जिसमें एक्टर रश्मिका मंदाना के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे है ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है वहीं फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीज़र शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके केप्शन में लिखा - इस बार जश्न सिकंदर की तरफ से है नाचना तो बनता है. `सिकंदर नाचे`
Leave a Comment