Lagatardesk: एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रतीक गांधी की स्टारर फिल्म “धूम धाम” रिलीज को तैयार है. ये फिल्म 14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ पर OTT पर रिलीज होगी .इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का भरपूर आनंद मिलेगा.फिल्म का डायरेक्शन ऋषभ सेठ ने किया है.
View this post on Instagram
“>
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म धूम-धाम का टीजर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा इस वैलेंटाइन डे पर, वीर और कोयल की शादी मनाई जाएगी, धूमधाम और खूब सारे धमाके के साथ. धूम धाम 14 फरवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि कोयल और वीर की शादी में क्या तूफान मचता है तो 14 फरवरी की डेट सेव कर लें.
View this post on Instagram
“>
टीजर की शुरुआत
टीजर की शुरूआत यामी गौतम और प्रतीक गांधी से होती है.जो नए नवेले जोड़े में नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी बिंदास कोयल (यामी गौतम} और उसके शांत, डरपोक और मां के लाडले पति वीर की है. शादी के दिन यह नवविवाहित जोड़ा जहां दूरियां मिटाने की तैयारी में होता है, वहीं परिस्थितियां उन्हें एक पागलपन भरे रोमांच भाग-दौड़ में शामिल करने पर आमदा है. कॉमेडी और एक्शन के डोज के बीच गोलियां चल रही हैं. वीर और कोयल को कोई मारना चाहता है.