दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके अभिनेता धनुष ने भी अपने ट्विटर पर टीजर साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘‘`कैप्टन मिलर` का टीजर’’ `कैप्टन मिलर` एक पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म है. जिसमें धनुष मिलर उर्फ एनालीसन की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में शिवा राजकुमार, संदीप किशन, प्रियंका अरुल मोहन, जॉन कोक्केन और `आरआरआर` से चर्चित हुए एडवर्ड सोनेनब्लिक आदि कलाकार भी शामिल हैं. धनुष ने पिछले साल फिल्म निर्माता एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित फिल्म `द ग्रे मैन` से हॉलीवुड में कदम रखा था. भारत में उनकी बड़े स्क्रीन पर रिलीज हुई पिछली तमिल फिल्म `वाथी` थी. `कैप्टन मिलर` के अलावा धनुष हिंदी फिल्म `तेरे इश्क में` नज़र आएंगे. इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं. इसे भी पढ़ें-निलंबन">https://lagatar.in/after-withdrawal-suspension-irfan-ansari-said-i-am-back-be-careful-bjp-people/">निलंबनCaptain Miller teaser https://t.co/Ia9LhOeLyY
">https://t.co/Ia9LhOeLyY">https://t.co/Ia9LhOeLyY
— Dhanush (@dhanushkraja) July">https://twitter.com/dhanushkraja/status/1684632620540518400?ref_src=twsrc%5Etfw">July
27, 2023
वापसी के बाद बोले इरफान अंसारी : I AM BACK…संभल जाओ भाजपा वालों [wpse_comments_template]
Leave a Comment