Search

दरभंगा बाल सुधार गृह में किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

Bihar:  दरभंगा जिले में स्थित लहेरियासराय बाल सुधार गृह एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गया है. रविवार की सुबह करीब 11 बजे यहां एक 16 वर्षीय किशोर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई.


मृतक की पहचान बेनीपुर प्रखंड के फरदाहा गांव निवासी के रूप में हुई और उसे अपहरण के एक मामले में सुधार गृह में रखा गया था.

 

बाथरूम में पड़ा मिला शव

जानकारी के अनुसार, सुधार गृह में रह रहे बच्चों ने किशोर का शव बाथरूम में देखा. जिसके बाद हाउस फादर मदन प्रसाद को इसकी जानकारी दी.


आनन फ़ानन में उसे तुरंत दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जिससे न केवल परिजन बल्कि प्रशासन भी सकते में है.

 

परिजनों के आरोप-अन्य बच्चे प्रताड़ित करते थे 

परिजनों ने बाल सुधार गृह प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले किशोर ने बताया था कि रिमांड रूम में उसे अन्य बच्चे मारते-पीटते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. उसकी मां और दादी ने आरोप लगाया कि उसके पैरों की उंगलियों पर चोट के निशान थे.

 

परिजनों का यह भी दावा है कि एक महिला कर्मचारी ने उन्हें फोन कर किशोर की मौत की खबर दी थी. लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया. उन्होंने आशंका जताई कि या तो बेल की तारीख नजदीक आने या किसी पैसों के लेन-देन से जुड़ी बात के कारण उसकी हत्या कर दी गई है.

 

मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा : डीएम 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विकास कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार व लहेरियासराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

 

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा.

 

 न्यायिक जांच के आदेश, मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम 

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया है, ताकि किसी तरह की लापरवाही न हो.


लगातार हो रही मौतों से सिस्टम पर उठ रहे सवाल

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पिछले छह महीनों में लहेरियासराय बाल सुधार गृह में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. इससे पहले अप्रैल 2025 में समस्तीपुर के एक किशोर की रहस्यमय मौत हुई थी, जिसमें मारपीट की बात सामने आई थी और आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ था. 


आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस 

लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कर्मियों व अन्य बच्चों से पूछताछ जारी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp