Search

हाटगम्हरिया के कोचड़ा में किशोर ने बेल्ट से फांसी लगा कर ली आत्महत्या

Chaibasa/Hatgamharia : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कोचड़ा (बुरुसाई) गांव में जितेन रजक उर्फ डुडुंग (16 वर्ष) ने बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे तलाब से कुछ दूरी पर पेड़ में अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता सचिन रजक ने बताया कि किसी से वह झगड़ा नहीं करता था. आज लगभग 1 बजे साबुन खरीदने के लिए रुपए मांग कर बगल के तालाब में नहाने चला गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा

: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस
उसके एक घंटे बाद जितेन के फांसी पर लटकने की सूचना मिली. वे बदहवास वहां पहुंचे तो उसे फांसी से लटका देखा. इसकी सूचना तत्काल ग्रामीण मुंडा प्रबीर बेहरा को दी. उन्होने स्थानीय थाना को सूचित किया. थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम गुरुवार को सदर अस्पताल होगा. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp