Search

तेज प्रताप ने तेजस्वी-राहुल पर बोला हमला, कहा-यात्रा लोकतंत्र बचाने के लिए है या कमजोर करने के लिए

  • अभी भी समय है, जयचंदों से सावधान हो जाओ
  • वरना परिणाम बहुत बुरा होगा
  • आप कितने समझदार हैं ये तो चुनाव के परिणाम बताएंगे

Patna:  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि यह यात्रा लोकतंत्र बचाने के लिए निकाली गई है।या फिर लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए.

 

अपने आसपास के जयचंदों से सावधान हो जाओ तेजस्वी

तेज प्रताप ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तार-तार करने. उन्होंने यह बयान नबीनगर विधायक के ड्राइवर और एक पत्रकार पर हुए कथित हमले को लेकर दिया है.

 

तेजस्वी ने इसे जयचंद द्वारा किया गया हमला बताया और इसकी कड़ी निंदा की. उन्होंने तेजस्वी को आगाह करते हुए कहा कहा कि अभी भी समय है. अपने आसपास के जयचंदों से सावधान हो जाओ, नहीं तो चुनाव में परिणाम अच्छे नहीं होंगे. अब आप कितने समझदार हैं, यह चुनाव परिणाम तय करेगा.

 

दरअसल तेज प्रताप ने जिस घटना का जिक्र किया है, उसमें औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह के वाहन चालक और एक पत्रकार पर हमला हुआ था. हालांकि हमले की परिस्थितियां अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं. लेकिन तेज प्रताप का इसे जयचंद से जोड़ना राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को हवा दे रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp