Patna : बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव और कुछ अन्य लोगों पर उनकी छवि खराब करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.
राजद नेता तेजप्रताप यादव का दावा है कि आकाश यादव और कुछ ‘जयचंदों’ ने मिलकर उनकी तस्वीरें वायरल कर उन्हें राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने हमारी फोटो वायरल करके हमारी राजनीति को खत्म करने की चाल चली है. लेकिन शायद उन्हें नहीं पता कि हमारा नाम तेजप्रताप यादव है. तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे.
अपने बयान में उन्होंने यह भी साफ किया कि कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश करले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि वे पूरे बिहार में 'टीम तेजप्रताप यादव' के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और आगामी चुनावों में मजबूती से उतरेंगे.
तेजप्रताप ने चेतावनी दी कि अब जिसको फरियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे.
आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2025
लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
कोई… pic.twitter.com/MH8iyKp7dj
तेज प्रताप ने दी खुली चुनौती
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने आकाश यादव सहित अन्य जयचंदों को चुनौती दी है कि आप ज्यादा दिन कूद नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी ने हमें फंसाने का काम किया है. इन लोगों के झांसे में हम पड़ने वाले नहीं हैं.
तेज प्रताप के फेसबुक पर अनुष्का संग शेयर की गई थी फोटो
गौरतलब है कि बीते 25 मई 2025 को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव और उनकी एक तस्वीर साझा की गई थी. पोस्ट में दावा किया गया था कि वे पिछले 12 वर्षों से एक रिश्ते में हैं. इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों और परिवार दोनों में हलचल मच गई. हालांकि कुछ घंटों बाद पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.
लालू यादव ने पार्टी और परिवार दोनों से निकाला
तेज प्रताप और अनुष्का की तस्वीर वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था और परिवार से भी बाहर कर दिया था. तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने भी अपने पिता के इस फैसले का समर्थन किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment