Search

तेज प्रताप गर्लफ्रेंड मामला : बोली ऐश्वर्या, मुझसे शादी क्यों की, जिंदगी बर्बाद क्यों की

  Patna  :  बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर एक लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड करार दिये जाने के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. तेज प्रताप यादव ने इससे संबंधित एक तस्वीर कल पोस्ट की थी.  इसके एक दिन बाद आज सोंमवार को उनकी अलग हो चुकी पत्नी ऐश्वर्या ने क़ड़ी टिप्पणी की है.  उन्होंने कहा, स्थिति सभी को नजर आ रही है. ऐश्वर्या ने पोस्ट किया... मैं बस यह पूछना चाहती हूं कि अगर वह (तेज प्रताप) किसी और के साथ संबंध में था, तो उसने मुझसे शादी क्यों की और मेरी जिंदगी बर्बाद क्यों की? पूछा कि उसने मेरे साथ मारपीट क्यों की? ऐश्वर्या ने कहा,  यह एक राजनीतिक एजेंडा के अलावा और कुछ नहीं है. आरोप लगाया कि वे(लालू परिवार) सामाजिक न्याय के लिए खड़े नहीं हैं. वे सभी इसमें एक साथ हैं. कोई वास्तविक अलगाव नहीं है. ऐश्वर्या ने कहा,  मुझे यकीन है कि राबड़ी देवी ने उन्हें आश्वासन दिया होगा कि वे स्थिति को संभाल लेंगी. उन्हें शांत रहने की सलाह दी होगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp