Search

तेजप्रताप ने अपनी पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप कहा तलाक के लिए ऐश्वर्या मांग रही 10 करोड़ रुपये

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप व आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे ने अपना पत्नी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. तेज प्रताप ने कहा कि पत्नी ऐश्वर्या राय तलाक के लिए 10 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है, साथ ही अपने ससुर चंद्रिका राय के परिवार को लालची औऱ धोखबाज तक कहा है. बता दें कि तेज प्रताप का अपनी पत्नी से तलाक का मामला अदालत में चल रहा है. वहीं तेज प्रताप ने “सेकंड लालू तेजप्रताप यादव”  पर लाइव आकर ससुराल वालों पर एक से एक गंभीर लगाये हैं. इसे भी पढ़ें- बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-seeing-the-forest-department-smugglers-ran-away-leaving-a-truck-laden-with-wood-worth-2-5-lakhs/">बंदगांव

: वन विभाग को देख 2.5 लाख कीमत की लकड़ी लदे ट्रक छोड़ भागे तस्कर

ब्लैकमेल किया जा रहा है- तेजप्रताप

तेज प्रताप ने यह भी कहा कि उनके पिता बीमार हैं जिसे लेकर उनका पूरा परिवार परेशान है, लेकिन दूसरी तरफ, ऐश्वर्या औऱ उनके परिवार लगातार पैसे की डिमांड कर रहे हैं. तलाक के लिए मोटी रकम मांगी जा रही है. ससुराल वालों का कहना है कि 10 करोड़ जब तक नहीं मिलेंगे तब तक तलाक नहीं देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है और ब्लैकमेल किया जा रहा है. तेज प्रताप ने यह भी आरोप लगाये कि उनकी शादी राजनीतिक फायदे और पैसे ऐंठने की वजह से ही हुई थी. उनकी पत्नी ने उनके सामने ही राबड़ी देवी पर हाथ उठाया था. ऐसे में वह अपनी मां का अपमान कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा अब सबकी पोल खोलेंगे और सबूतों के साथ तथ्य भी सामने लाएंगे. इसे भी पढ़ें- टेंडर">https://lagatar.in/pankaj-mishra-is-being-questioned-in-the-ed-office-in-the-money-laundering-case-related-to-the-tender-scam/">टेंडर

घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा से ईडी ऑफिस में हो रही पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp