Patna : बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेज प्रताप आरजेडी कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. लालू यादव के बड़े बेटे ने युवा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़कर धक्का दिया और अपशब्द कहा. वायरल वीडियो 22 अगस्त का बताया जा रहा है. तेज प्रताप ने जिस युवक को धक्का दिया है, उसका नाम सुमंत यादव बताया जा रहा है.
This is Bihar’s Environment Minister – Shri Tej Pratap Yadav – publicly strangling a party worker. #TejPratapYadav#Bihar #RRRMovie #Chandrayaan3 #TejRan #KingOfKotha #Chandrayaan3 #TrumpMugShot pic.twitter.com/JeIMluJHWR
— Suhan Raza (@SuhanRaza4) August 25, 2023
तेज प्रताप ने उस युवक पर एफआईआर दर्ज किया
तेज प्रताप ने उसे धक्का क्यों दिया, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. हालांकि कहा जा रहा है कि सुमंत यादव ने तेज प्रताप को प्रणाम किया था. ऐसे में वो आग-बबूला हो गये और उसे धक्का दे दिया. इस मामले में आरजेडी कार्यकर्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है. तेज प्रताप यादव ने भी थाना में उस युवक के खिलाफ केस किया है. तेज प्रताप ने उसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुनिया को आधी तस्वीर दिखाकर मुझे बदनाम करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया है.
दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।@BiharPoliceCGRC @RJD_BiharState pic.twitter.com/QIcqOmREZt
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 24, 2023
तेज प्रताप ने अपने ननिहाल में कार्यकर्ता को पीटा
बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने माता राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव के साथ 2 दिन के लिए अपने गृह जिला गोपालगंज गये थे. सभी ने थावे मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद सभी अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे और वहां मां दुर्गा के मंदिर में मत्था टेका था. फिर लालू प्रसाद यादव अपने सुसराल सेलार कला पहुंचे. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जब लालू प्रसाद यादव-रावड़ी देवी के साथ घर में प्रवेश कर रहे थे, तभी यह घटना घटी. तेज प्रताप यादव ने गुस्से में एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ा और धक्का दे दिया.