Search

महंगाई पर बोले तेजप्रताप यादव, दाल से लेकर दवा तक हुई महंगी, केवल सस्ती है तो जान...!

Patna : पूरा देश मंहगाई की चपेट में आ गया है. पेट्रोल- डीजल से लेकर दाल, तेल सब मंहगे हो गये है. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंहगाई को लेकर विपक्षी पार्टी सरकार पर हमलावर है. बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दाल से लेकर दवा और पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है. यदि कुछ सस्ता है तो वह लोगों की जान. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-14-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।14 APR।।स्लीपर सेल ने की लोहरदगा में हिंसा!।।विशेष सत्र बुलाएगी हेमंत सरकार।।सुबह 6 से 12 बजे तक होंगे स्कूल।।त्रिकूट के देवदूतों से PM ने की बात।।ममता को झटका।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

तरक्की का यह कैसा वार, पेट्रोल हो गया 115 के पार

मंहगाई के बहाने तेजप्रताप यादव ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पेट्रोल महंगा, सोना महंगा, महंगा हुआ मकान, दाल महंगी, दवा महंगी, केवल सस्ती है जान. तरक्की का यह कैसा वार, पेट्रोल हो गया 115 के पार.’ बता दें कि तेजप्रताप यादव अक्सर अलग अंदाज में अपनी बातों को रखते आये है. तेजप्रताप के मंहगाई वाले ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक किया है. साथ ही बड़ी संख्या में इसे रीट्वीट भी किया गया. इस लोगों ने तो इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसे भी पढ़ें - प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-modi-spoke-to-all-the-soldiers-regarding-trikoot-ropeway-rescue-said-we-are-proud-of-the-jawan-of-the-country/">प्रधानमंत्री

मोदी ने त्रिकूट रोपवे रेस्क्यू को लेकर सभी जवानों से बात की, कहा- हमें देश के जवान पर गर्व है

तेजप्रताप ने रजनीगंधा और तुलसी को बंद करने की मांग की थी

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार को घेरा था. तेज प्रताप ने सरकार से रजनीगंधा और तुलसी को बंद करने की मांग की थी. उन्होंने इसके खिलाफ अभियान छेड़ने का भी ऐलान किया था. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था कि कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई…अब जरा रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करवाये ..कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे. मुहिम- बंद करो रजनीगंधा-तुलसी. इसे भी पढ़ें - चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-electrician-got-scorched-by-current-while-doing-maintenance-work-in-power-grid/">चाईबासा:

पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य करते समय विद्युतकर्मी करंट से झुलसा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp