Patna : कृषि बिल वापस लेने के बाद केंद्र सरकार पर विरोधियों का हमला भी जारी है. जाहिर है कि बिहार में इसको लेकर सियासत होगी ही होगी. इसी कड़ी में RJD सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी ने भी मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले हैं. लालू यादव के बड़े बेटे और फिलहाल RJD में ही अलग-थलग पड़े तेज प्रताप यादव ने कृषि बिल वापस लेने के बाद केंद्र की NDA सरकार खासतौर पर बीजेपी पर ट्टीट करके हमला बोला है. तेज प्रताप ने यादव ने ट्वीट किया है कि `थूक कर चाटना इसी को कहते हैं, अहंकार की हार इसी को कहते हैं.. किसान एकता जिन्दाबाद. बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हमारी एकता जीतती रहेगी. जय हिन्द, वन्दे मातरम्.
इसे भी पढ़ें – LAGATAR">https://lagatar.in/exclusive-cricket-lovers-restless-to-watch-t20-match-by-getting-fake-covid-report-made-in-10-minutes/">LAGATAR
EXCLUSIVE: 10 मिनट में फर्जी कोविड रिपोर्ट बनवा T20 मैच देखने को बेचैन क्रिकेटप्रेमी बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी
वहीं तेजस्वी यादव ने भी मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने इसे तीन राज्यों में चुनाव से पहले हार का डर करार दिया है. तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि `एकता में शक्ति है. यह सबों की सामूहिक जीत है. बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी. उपचुनाव हारे तो उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर दिखावटी ही सही लेकिन थोड़ा सा टैक्स कम किया. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब की हार के डर से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – मोदी">https://lagatar.in/nitish-praised-modis-decision-opposition-parties-called-the-victory-of-the-struggles/">मोदी
के फैसले को नीतीश ने सराहा, विपक्षी दलों ने संघर्षों की जीत बताया [wpse_comments_template]
Leave a Comment