दिन में Business tycoon मस्क को 2 लाख करोड़ का चूना, 87.8 बिलियन डॉलर रह गयी अंबानी की नेटवर्थ
तेजप्रताप के वीडियो का सत्ता दल ने भी खूब तारीफ की
तेजप्रताप के वीडियो का सत्ता दल ने भी खूब तारीफ की है. जदयू नेता तो इतना तक कह दिया कि बंदा ये बिंदास है. तेजप्रताप के वीडियो को जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर अपनी कार से घूम रहे हैं. साथ ही कमेंट्री करते हुए भी देखे गये है. इस दौरान वे पटना में बने अनेकों फ्लाइओवर व सड़कें दिखाते हुए चलते हैं और पटना में हुए विकास के बारे में बताते हैं. इसे भी पढ़ें -सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-revokes-suspension-of-12-bjp-mlas-from-maharashtra-considers-it-unconstitutional/">सुप्रीमकोर्ट ने महाराष्ट्र के 12 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द किया, असंवैधानिक माना
लालटेन वाला चश्मा उतारकर पटना को देखा तब उन्हें बस विकास ही विकास दिखा
तेजप्रताप यादव बिंदास अंदाज में कहते हैं कि फ्लाईओवर पर चढ़ गये हैं. इस क्रम में वे बेली रोड से दानापुर की ओर जाने के क्रम में दीघा-एम्स वाला फ्लाइओवर दिखाते हैं. कहते हैं कि इसके ऊपर भी एक फ्लाइओवर बन गया है. जहां पटना के युवक-युवती सेल्फी लेते हैं. नए फ्लाइओवर का पुल भी वे दिखाते हैं. वीडियो शेयर कर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा है कि राजद के बड़े राजकुमार तेजप्रताप जी जब निकले पटना भ्रमण पर उन्होंने लालटेन वाला चश्मा उतारकर पटना को देखा तब उन्हें बस विकास ही विकास दिखा. कभी सड़क, कभी बिल्डिंग तो कभी फ्लाइ ओवर, कभी फ्लाइ ओवर के ऊपर फ्लाइ ओवर. मैं तो पहले ही कहता आया हूं कि बिहार को अगर तस्वीर लेने लायक किसी ने बनाया तो बस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने. इसे भी पढ़ें -श्वेता">https://lagatar.in/fir-lodged-against-shweta-tiwari-controversial-statement-was-given-on-god/">श्वेतातिवारी पर FIR दर्ज, भगवान पर दिया था विवादित बयान
राजद विकास को लेकर अक्सर सरकार को घेरती रहती है
बता दे कि राजद के नेता अकसर सीएम नीतीश कुमार पर बिहार को बर्बाद कर देने का आरोप लगाते हैं. विधान सभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार द्वारा बनवाई गई सड़कों की दुर्दशा को लेकर कई बार निशाना साधा था. ऐसे में तेज प्रताप यादव द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो देखकर जदयू तो बेहद खुश है, लेकिन जो राजद के लिए यह फजीहत का सबब बनती हुई लग रही है. इसे भी पढ़ें -पिछले">https://lagatar.in/2-51-lakh-new-cases-of-corona-found-in-last-24-hours-maximum-number-of-new-patients-found-in-kerala-and-least-in-jharkhand/">पिछले24 घंटे में मिले कोरोना के 2.51 लाख नये केस, सबसे ज्यादा केरल और सबसे कम झारखंड में मिले नये मरीज [wpse_comments_template]

Leave a Comment