Search

तेजप्रताप के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती

Patna : बिहार में आरजेडी के लिए दो सीटों में हो रहा उपचुनाव काफी चुनौती भरा होने वाला है. क्यों कि आरजेडी को अपनी सहयोगी पार्टी के साथ- साथ घर से भी चुनौती मिल रही है. पिछले कई दिनों से तेजप्रताप बगावती तेवर में दिख रहे थे. लेकिन तेजप्रताप अब खुले आम विरोध कर रहे है. तेजप्रताप यादव ने तारापुर में होने वाली उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. तेजप्रताप के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद से संजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. संजय कुमार ने नॉमिनेशन भी कर लिया है. वहीं बिहार विधानसभा में साथ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. जो सीधे तौर पर आरजेडी को चुनौती दे रहा है. इसे भी पढ़ें - चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-mines-workers-drove-away-them-man-singh-tiriya-and-sanyasi-mahto-want-to-stop-the-work-with-the-help-of-outsiders/">चाईबासाः

माइंस के मजदूरों ने भगा दिया, अब बाहरी लोगों की मदद से काम रोकना चाहता है मान सिंह तिरिया व संन्यासी महतो

आरजेडी के खिलाफ और संजय के लिए तेजप्रताप करेंगे प्रचार!

बता दें कि आरजेडी के स्टार प्रचारक में तेजप्रताप यादव का नाम नहीं है. जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. छात्र जनशक्ति परिषद के नेता संजय पासवान ने बताया कि छात्र जनशक्ति परिषद फिलहाल चुनाव आयोग से मान्यता नहीं मिली है. इसलिए तारापुर विधानसभा से निर्दलीय नामांकन किया हूं. संजय ने बताया कि मैंने निर्दलीय नामांकन जरूर किया है पर छात्र जनशक्ति परिषद का पूरा समर्थन मिल रहा है. इससे पहले उन्होने कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा है. जिसमें उन्हें 18000 वोट मिले थे. अब इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या तेजप्रताप यादव आरजेडी के खिलाफ और संजय पासवान के लिए तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे.  वहीं संजय कुमार ने बताया कि तेज प्रताप यादव उनके लिए प्रचार करने आयेंगे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/there-was-a-shortage-of-coal-across-the-country-including-jharkhand-power-crisis-deepened-in-many-states-power-was-available-only-for-8-to-10-hours/">झारखंड

सहित देश भर में हुई कोयले की कमी, कई राज्यों में गहराया बिजली संकट, मात्र 8 से 10 घंटे ही मिल रहा पावर
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp