Patna : नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में हाल ही में हुई 117 हत्या की घटनाओं का हवाला देते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. साथ ही तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों की सरकार चल रही है. https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1910198507245359183
तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार अपराधियों की है और अपराधियों के लिए है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खामोश क्यों हैं. इस पर नीतीश कुमार के मुंह से एक शब्द क्यों नहीं निकल रहा है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी शेयर किया है. जिसमें बीजेपी, नीतीश और अपराधियों के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए एनडीए सरकार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में लिखा है कि बीजेपी, नीतीश और अपराधियों के बीच गठजोड़ से संचालित एनडीए की सरकार में घटित विगत कुछ दिनों की केवल और केवल चंद आपराधिक घटनाएं गिनिए. इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग जिलों में हाल में हुई हत्या की 117 घटनाओं का उल्लेख है. अंत में लिखा है कि बिहार में है चौपट राज. राजद नेता ने यह भी दावा किया है कि अब बिहार में बदलाव लाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि अब होगा तेजस्वी बिहार.
तेजस्वी का आरोप, बिहार में बीजेपी-नीतीश-अपराधी गठजोड़ से चल रही सरकार

Leave a Comment