Saifai: यूपी और बिहार के दो दिग्गज राजनैतिक परिवार रविवार को एक समारोह में शामिल हुआ. मौका था यूपी के सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भतीजे पूर्व सांसद तेजप्रताप की बहन की सगाई का. सगाई कार्यक्रम में शामिल होने तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव बिहार से सैफई पहुंचे. बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव को इस समारोह में शामिल होना था लेकिन किसी कारण से वो इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. वैसे वो लखनऊ से हवाई जहाज के जरिए चले थे लेकिन सैफई उतरने के बजाय वह दिल्ली चले गए. इसे भी पढ़ें- मेयर">https://lagatar.in/the-mayor-has-alleged-that-the-fund-is-being-ignored-for-development-works-the-foundation-of-three-schemes-was-laid/34859/">मेयर
ने लगाया आरोप, विकास कार्यों के लिए मांगे जा रहे फंड की हो रही अनदेखी, तीन योजनाओं का किया शिलान्यास दरअसल, रविवार को अखिलेश यादव के भतीजे और सपा के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की बहन की रिंग सेरेमनी का आयोजन सैफई में रखा गया. जिसमें मुलायम कुनबे के सदस्यों के साथ-साथ लालू परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे. अखिलेश यादव पत्नी डिंपल के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव भी सगाई समारोह में शामिल हुए. इस दौरान चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच तल्खी देखने को मिली. लेकिन अखिलेश ने चाचा के सम्मान में कोई कमी नहीं रखी. इसे भी देखें-
UP: सैफई में अखिलेश की भतीजी की सगाई में शामिल हुए तेजस्वी और तेजप्रताप

Leave a Comment