Search

बिहारियों के अपमान पर तेजस्वी चुप हैं, वे भाजपा के साथ हैंः पप्पू यादव

Vaishali: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी जोर-शोर से लगी है और भाजपा और आप दोनों को निशाने पर ले रही है. इसी बीच पूर्वांचल लोगों के वोट के मामले पर अरविंद केजरीवाल के बयान देने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने भी विरोध का मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दिवंगत विधान पार्षद सदस्य दिवंगत विशुनदेव राय के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने हाजीपुर पहुंचे. यहां पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. पप्पू यादव ने कहा कि यूपी बिहार के वोटर से ही अरविंद केजरीवाल चुनाव जीते हैं और लंबी-लंबी बातें करते हैं. उन्हें शर्म और आंखों में पानी नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि पंजाब में भी पूर्वांचली लोगों ने ही जिताया, यह याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग फिर अपने घर कांग्रेस में ही जाएं. पप्पू यादव ने बताया कि पहले बीजेपी पूर्वांचल लोगों को गाली दिया करती थी. अब अरविंद केजरीवाल बिहारी और पूर्वांचल को लोगों को गाली दे रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव पर सांसद बोले कि वे इस मामले पर चुप हो गए हैं. कहा कि जो बीजेपी के साथ रहेंगे वह निश्चित रूप से चुप रहेंगे. इससे साफ होता है कि तेजस्वी यादव भी बीजेपी के साथ हैं. बिहारी के हो रहे अपमान के बाद वे चुप हैं. सासंद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्वांचल और बिहारी का अपना पुराना घर कांग्रेस है. वे लोग कांग्रेस में जाएं. कहा कि हम कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का स्टार कैंपेनर हूं और दिल्ली में कांग्रेस चुनाव जीतेगी. इसे भी पढ़ें – भाजपा-कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-congress-claim-citing-cag-report-that-liquor-policy-scam-has-caused-loss-of-rs-2000-crore-attacks-aap/">भाजपा-कांग्रेस

का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp