Search

Bigg Boss 15 की विनर बनीं तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक को हराकर जीती ट्रॉफी और 40 लाख प्राइज मनी

LagatarDesk :    सलमान खान के शो बिग बॉस के 15वें सीजन  का विनर मिल गया. तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. साथ ही उन्हें 40 लाख की प्राइज मनी भी मिली है.  एक्ट्रेस ने प्रतीक सहजपाल को हराया और बिग बॉस का टाइटल अपने नाम कर लिया. तेजस्वी की जीत से फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को जीत की बधाई दे रहे हैं.

टॉप 2 की रेस से करण हो गये थे बाहर

बता दें कि करण कुंद्रा , प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश इस सीजन के टॉप 3  फाइनलिस्ट थे. लेकिन करण कुंद्रा बिग बॉस 15 की टॉप 2 की रेस से बाहर हो गये थे. जिसके बाद तेजस्वी और प्रतीक के बीच टक्कर हुई. जिसमें तेजस्वी ने बाजी मार ली. https://twitter.com/ColorsTV/status/1487858240746852352

निशांत ने प्राइज मनी से 10 लाख लेकर खुद को गेम से किया आउट

वहीं शमिता शेट्टी फिनाले से पहले शो से बाहर हो गयी. एक्ट्रेस को टॉप 3 की रेस से दीपिका पादुकोण ने बाहर निकाला था.  शमिता ने तीसरी बार बिग बॉस शो में एंट्री की थी. लेकिन इस बार भी शमिता ट्रॉफी जीतने के काफी करीब आकर शो एलिमिनेट हो गयी. इसी बीच बिग बॉस में एक ट्विस्ट भी देखने को मिला. शो की प्राइज मनी पहले 50 लाख थी. मगर निशांत भट्ट प्राइज मनी से 10 लाख  लेकर शो से खुद को आउट कर लिया. https://twitter.com/ColorsTV/status/1487803412234514434

बिग बॉस के एक्स विनर्स ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस

बता दें कि बिग बॉस का सीजन 15 को दर्शकों द्वारा अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला. इसलिए मेकर्स ने शो को पहले से खत्म कर दिया. फिनाले में कई सितारे चार चांद लगाने पहुंचे थे. बिग बॉस 15 के मेकर्स ने 5 एक्स विनर्स को बुलाया था. जिन्होंने एंट्री के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया.
https://www.instagram.com/tv/CZV82ZBFdH1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CZV82ZBFdH1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शहनाज ने सिद्धार्थ को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के विनर और अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस के जरिए स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. अपनी डांस परफॉर्मेंस के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ संग अपनी सीजन 13 की खूबसूरत जर्नी को भी याद किया. सिद्धार्थ के लिए शहनाज की इमोशनल परफॉर्मेंस देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गयीं. इसे भी पढ़े : कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-uncontrolled-electric-bus-crushed-6-people-president-and-priyanka-gandhi-expressed-grief/">कानपुर

: अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने 6 लोगों को कुचला,राष्ट्रपति और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp