टॉप 2 की रेस से करण हो गये थे बाहर
बता दें कि करण कुंद्रा , प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश इस सीजन के टॉप 3 फाइनलिस्ट थे. लेकिन करण कुंद्रा बिग बॉस 15 की टॉप 2 की रेस से बाहर हो गये थे. जिसके बाद तेजस्वी और प्रतीक के बीच टक्कर हुई. जिसमें तेजस्वी ने बाजी मार ली. https://twitter.com/ColorsTV/status/1487858240746852352निशांत ने प्राइज मनी से 10 लाख लेकर खुद को गेम से किया आउट
वहीं शमिता शेट्टी फिनाले से पहले शो से बाहर हो गयी. एक्ट्रेस को टॉप 3 की रेस से दीपिका पादुकोण ने बाहर निकाला था. शमिता ने तीसरी बार बिग बॉस शो में एंट्री की थी. लेकिन इस बार भी शमिता ट्रॉफी जीतने के काफी करीब आकर शो एलिमिनेट हो गयी. इसी बीच बिग बॉस में एक ट्विस्ट भी देखने को मिला. शो की प्राइज मनी पहले 50 लाख थी. मगर निशांत भट्ट प्राइज मनी से 10 लाख लेकर शो से खुद को आउट कर लिया. https://twitter.com/ColorsTV/status/1487803412234514434बिग बॉस के एक्स विनर्स ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस
बता दें कि बिग बॉस का सीजन 15 को दर्शकों द्वारा अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला. इसलिए मेकर्स ने शो को पहले से खत्म कर दिया. फिनाले में कई सितारे चार चांद लगाने पहुंचे थे. बिग बॉस 15 के मेकर्स ने 5 एक्स विनर्स को बुलाया था. जिन्होंने एंट्री के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया.https://www.instagram.com/tv/CZV82ZBFdH1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
शहनाज ने सिद्धार्थ को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट
शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के विनर और अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस के जरिए स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. अपनी डांस परफॉर्मेंस के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ संग अपनी सीजन 13 की खूबसूरत जर्नी को भी याद किया. सिद्धार्थ के लिए शहनाज की इमोशनल परफॉर्मेंस देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गयीं. इसे भी पढ़े : कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-uncontrolled-electric-bus-crushed-6-people-president-and-priyanka-gandhi-expressed-grief/">कानपुर: अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने 6 लोगों को कुचला,राष्ट्रपति और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

Leave a Comment