Search

परिवार संग सैफई पहुंचे तेजस्वी, मुलायम सिंह यादव की नातिन की शादी में हुए शरीक

Lagatar Desk: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को यूपी के सैफई स्थित मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे. यहां तेजस्वी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलायम सिंह यादव की नातिन दीपाली की शादी में शामिल हुए. तेजस्वी के अलावा यूपी और बिहार के कई दिग्गज नेता इस शादी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने वर-वधु को आर्शीवाद दिया. [caption id="attachment_92473" align="aligncenter" width="566"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/NewsDeatilsd14aed1e5a0b45b394f519320e4f8ad31624181316395-360x338.png"

alt="" width="566" height="319" /> विवाह समारोह में फोटो सेशन के दौरान डिंपल यादव समेत अन्य[/caption] इसे भी पढ़ें- शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mla-pratap-sarnaiks-letter-to-cm-uddhav-thackeray-if-you-meet-pm-modi-you-will-be-in-profit/92395/">शिवसेना

विधायक प्रताप सरनाईक का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र, पीएम मोदी से मिल जायेंगे तो फायदे में रहेंगे
बता दें कि दीपाली सैफई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. रणवीर सिंह यादव की बेटी और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन हैं. तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है. इस नाते बिहार तेजस्वी यादव रविवार को अपने परिवार के साथ दीपाली की शादी में शरीक हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

विवाह समारोह में इनकी रही उपस्थिति

दीपाली की शादी समारोह में शामिल होने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य सैफई में जुटे हैं. शनिवार को आसपास के क्षेत्र के लोगों को परंपरागत भोज कराया गया. रविवार को शादी की मांगलकि रस्में संपन्न हुईं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp