Patna: तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर कोई पेंच नहीं है. बिहार में सब ठीक है. दिक्कत वहां होगी जहां बाहर से नेता लाए गए हैं. विधानसभा में जब दिक्कत नहीं हुई तो अब क्या होगी. सीट शेयरिंग को लेकर कोई परेशानी नहीं है.
गिरिराज पर पलटवार
गिरिराज के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वह सिर्फ पीएम मोदी को खुश करने के लिए बोलते हैं. बदा दें कि गिरिराज ने तेजस्वी पर निशाना साधा था. इसके बाद तेजस्वी की प्रतिक्रिया आयी है.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने की शिकायत आचार समिति को भेजी
तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई द्वारा लालू की जमानत रद्द कराने के लिए दिए आवेदन पर दिया गया है. बीजेपी बौखला गई है, इसलिए लालू की जमानत रद्द कराना चाहती है. सीबीआई के पास कुछ नया हो तो देखा जाएगा. सीबीआई मेरी जमानत रद्द कराने गई थी. तेजस्वी ने अपने जापान यात्रा के बारे में भी बताया. कहा कि 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक वे जापान दौरे पर रहेंगे. यह उनकी ऑफिसियल यात्रा है.