Patna : पीएम मोदी और उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद किया था. इस दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया गया था.
इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी फेल हो गई. भाजपा कार्यकर्ता एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए. सिर्फ आम जनता को बेवजह परेशान किया.
काश, बंद के लिए भी रैली जैसी भीड़ बुला लेते
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि वाह मोदी जी, वाह! काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते. जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते हैं, वैसे ही बंद के लिए भी पुलिस को कह देते, वो खुद ट्रैफिक रुकवा देती.
उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने कल बिहार में दुनिया भर की गुंडागर्दी की. भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं, शिक्षिकाओं और शहीद के परिजनों को पीटा. बुजुर्गों को धक्का दिया और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं बच्चों, गर्भवती महिलाओं व एम्बुलेंस को भी रोका. इसके बावजूद बीजेपी एक पंचायत या वार्ड तक बंद नहीं करा सकी.
गोदी मीडिया को सांप सूंघ गया
तेजस्वी यादव ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाया और लिखा कि बीजेपी की गुंडई पर गोदी मीडिया को सांप सूंघ गया. किसी चैनल ने डिबेट नहीं की. विपक्ष के बंद में कोई छींक भी देता तो स्टूडियो में जातिवादी तूफान आ जाता. तंज कसते हुए कहा कि इनकी पत्रकारिता पर मोर नाचता, लेकिन बेचारे बीजेपी की विफलता से मीडिया सदमे में हैं.
मोदी जी को नई स्क्रिप्ट के साथ और टेसू बहाने होंगे
तेजस्वी ने अपने पोस्ट के अंत में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा कि गुजरात के रहने वाले मोदी जी ने वोट की खेती के लिए बिहार बंद कर आम बिहारियों को परेशान करने का मस्ती भरा निर्णय लिया. शायद उन्हें नई स्क्रिप्ट के साथ और अधिक टेसू बहाने होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment