Bihar : राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. हालांकि तीन दिनों से बिहार में कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़े में कमी आयी है. लॉकडाउन के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट हो रही है. पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में 5.84 फीसदी की कमी आयी है. वहीं इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकारी आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ हो रही है.
बिहार सरकार पर ट्वीट के जरिये साधा निशाना
तेजस्वी यादव का दावा है कि सरकार कोरोना आंकड़ों के साथ खेल कर रही है. उन्होंने कहा कि वास्तविक आंकड़े पेश किये गये आंकड़ों से दोगुना से अधिक है. तेजस्वी ने ट्वीट करके बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पिछले 3 दिनों से एक खेल हो रहा है. हर दिन एक हजार केस घट रहा है.वहीं हर रोज एक हजार जांच बढ़ रहा है. ये गंदा खेल बिहार समझ रहा है.
वास्तविक आंकड़े दोगुना से अधिक होने का दावा
राजद विधायक व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं किसी एक दिन के कुल जांच के वास्तविक प्रतिवेदित नये मरीजों की संख्या बताएं. मेरा दावा है कि पेश किये जा रहे आंकड़ों की संख्या दोगुनी से अधिक होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के 7 से 9 मई के आंकड़ों पर उठाया सवाल
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में 1 से 9 मई तक के कोरोना आंकड़े को साझा किया है. तेजस्वी ने 7, 8 और 9 मई के आंकड़े पर बिहार सरकार पर सवाल खड़ा किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के अनुसार, 7 मई को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,466 बताया और कुल जांच के आंकड़े 1,07,153 बताया है. इसके साथ ही 8 मई को मरीजों की संख्या 12,948 और कुल जांच के आंकड़े 1,08,010 है. वहीं, 9 मई को कुल 11,259 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और कुल जांच के आंकड़े 1,09,190 है.