Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर तीखे हमले किए हैं.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार को गरीब बनाने वाले नेताओं को हटाना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि विकास गुजरात में कीजियेगा और वोट बिहार से चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब परिवर्तन चाहती है. वह बदलाव और भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने के मूड में है.
#WATCH | Patna: On PM Modi's visit to Bihar, RJD candidate from Raghopur assembly seat, Tejashwi Yadav says, "These are very negative people. They cannot provide jobs, and they cannot do justice to the people, especially in Bihar. Factories are set up by the Prime Minister in… pic.twitter.com/uAJXHeEQ6N
— ANI (@ANI) October 25, 2025
बिहार को ठगने का लगाया आरोप
राजद नेता ने कहा कि बिहार में एक भी बड़ा कारखाना नहीं खुला है, सारे उद्योग गुजरात में लग रहे हैं. बिहार को सिर्फ बदनाम किया जा रहा है. कुछ लोगों यहां सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. बिहार में कोई पॉजिटिव काम नहीं किया जा रहा है
उन्होंने आगे कहा कि इन्वेस्टमेंट मीट और बड़े प्रोजेक्ट्स गुजरात में ही हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और अन्य योजनाएं भी वहां केंद्रित हैं. जो विकास गुजरात को मिला, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया गया. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि ये लोग सिर्फ बिहार को ठगने का काम कर रहे हैं.
पीएम के हर शब्द में नकारात्मकता दिखाई देती
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बहुत नकारात्मक लोग हैं. वे न तो नौकरियां दे सकते हैं और न ही लोगों के साथ न्याय कर सकते हैं, खासकर बिहार में. उन्होंने सवाल उठाया कि आज बिहार में बड़ी संख्या में लोग पलायन करने को क्यों मजबूर हैं? कहा कि प्रधानमंत्री के हर वाक्य को ध्यान से सुनें तो केवल नकारात्मकता ही दिखाई देती है.
भाजपा पर अति पिछड़ों से नफरत करने का आरोप
तेजस्वी यादव ने मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाने को लेकर उठाए सवालों पर कहा कि अब भाजपा का अति पिछड़ों विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग अति पिछड़ों से नफरत करते हैं. जब से मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया है, इनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है.
मोदी की रैलियों और खगड़िया में सभा पर टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में रैलियों पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार जरूर आएंगे, लेकिन उनके वादे पूरे नहीं होंगे. खगड़िया में रैली रद्द होने के मामले को उन्होंने तानाशाही रवैया करार दिया.
https://lagatar.in/bihar-uproar-after-patients-death-doctors-hold-body-hostage
https://lagatar.in/trains-going-to-bihar-are-jam-packed-rahul-said-modi-government-has-failed-double-engine-governments-claims-are-hollow
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment