Patna : 22 दिसंबर से सीएम नीतीश कुमार बिहार में समाज सुधार यात्रा पर है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज की कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरुक करना है. जिसमें शराबबंदी, दहेज मुक्त समाज और बाल विवाह रोकने जैसे सामाजिक अभियान शामिल है. वहीं इसे लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम को पहले अपने मंत्रियों और अधिकारियों को सुधारने की जरूरत है. जिसके बाद समाज खुद-ब-खुद सुधर जायेगा.
इसे भी पढ़ें – BB15 : टास्क को लेकर करण और तेजस्वी के रिश्ते में आयी दरार, लड़ाई के बाद फूट-फूटकर रोये कुंद्रा
16 वर्षों के आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश जी,
बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है क्योंकि व्यवस्था दुरुस्त होने से अधिकांश सामाजिक समस्याएँ स्वतः दूर हो जाएंगी। प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है। मानिए, आपका “SYSTEM” पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 22, 2021
सीएजी में कई घोटाले उजागर हुए हैं
बता दें कि बुधवार को सीएम ने पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से समाज सुधार यात्रा की शुरूआत की है. जहां शराबबंदी के समर्थन में लोगों को एकजुट और जागरूक कर रहे थे. वहीं पटना में तेजस्वी यादव सीएम की खामिया गिनवा रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता है, सीएजी में कई घोटाले उजागर हुए हैं. बिहार में जज को पुलिस पीट रही है और पुलिस को पब्लिक पीट रही है. नीति आयोग के हर सूचकांक में बिहार पिछड़ा हुआ है. राज्य में सिर्फ बेरोजगारी और पलायन है.
इसे भी पढ़ें –मुख्य चुनाव आयुक्त ने मोदी सरकार के चुनावी सुधार की तारीफ की, कहा, मतदाता सूची साफ सुथरी हो जायेगी
सुधार अभियान सिर्फ नौटंकी और दिखावा
तेजस्वी ने कहा कि सीएम पहले भी शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके है. लेकिन कुछ दिनों पहले ही विधानसभा में शराब की कई खाली बोतलें मिली थी. डीजीपी खुद झुक कर शराब की बोतलें ढूंढ रहे थे. इस लिए सीएम को पहले अपने सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों को सुधारने की जरूरत है. सुधार अभियान सिर्फ नौटंकी और दिखावा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम अपने सहयोगी जीतन राम मांझी को क्यों नहीं समझाते. जो शराबबंदी पर क्या- क्या कहते रहते है. नीतीश कुमार शराबबंदी की बात करते हैं और थाने में चूहे शराब पी जा रहे हैं. डकैतों को चोरी रोकने की जिम्मेदारी दे दी गई है. थाना में सबसे बड़ा चूहा कौन है यह सब जानते हैं.
इसे भी पढ़ें –Corona update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 51 नये मरीज, एक्टिव केस 201
जहां जागरूकता की कमी है वहां शादी कम उम्र हो जाती है
वहीं तेजस्वी ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर कहा कि लोग 18 साल में एडल्ट हो जाते है. शादी की उम्र 18 से 21 कर दें, 22 कर दें, इस पर मेरी कोई आपत्ति नहीं है. वैसे भी आजकल शादी ज्यादा उम्र में होती है. जहां जागरूकता की कमी है वहां शादी कम उम्र हो जाती है.
इसे भी पढ़ें –जीतन राम मांझी ने कहा- मैं ब्राह्मणवाद का विरोध करता हूं, एक नहीं सैकड़ों बार कहूंगा अपशब्द