Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. उनकी यह प्रगति यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होगी. नीतीश ने पहले इस यात्रा का नाम महिला संवाद रखा था. इसके बाद यात्रा का नाम बदलकर समाज सुधार और अब प्रगति यात्रा रखा है. लगातार को मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस पर तंज कसा है. इतना ही नहीं तेजस्वी ने नीतीश पर 10 सवाल भी दागे हैं. लगातार. इन के अनुसार, तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि मुख्यमंत्री जी अपनी आदत, चरित्र, चाल-चलन और चंचलता के चलते एक पखवाड़े में एक ही यात्रा का कई बार नाम बदल चुके हैं. पहले महिला संवाद, फिर समाज सुधार और अब प्रगति यात्रा. यह दर्शाता है कि वो मानसिक रूप से कितने अशांत व अस्थिर हो चुके हैं.
मा॰ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी अपनी आदत, चरित्र, चाल-चलन एवं चंचलता के चलते एक पखवाड़े में एक ही यात्रा का कई बार नाम बदल चुके है।
पहले महिला संवाद, फिर समाज सुधार और अब प्रगति यात्रा। यह दर्शाता है कि वो मानसिक रूप से कितने अशांत व अस्थिर हो चुके है।
मुख्यमंत्री जी, किसी… pic.twitter.com/YrsT68RR2I
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 17, 2024
तेजस्वी ने नीतीश पर दागे 10 सवाल
राजद नेता ने तेजस्वी यादव से 10 सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, किसी यात्रा पर निकलने से पूर्व इन वाजिब सवालों के जवाब दें.
- – 2023 में समाधान यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी कितनी समस्याओं का समाधान उनके द्वारा अभी तक किया गया है?
- – समाधान यात्रा में दर्ज की गयी कितनी समस्याएँ अभी भी उनके आश्वासन व निर्देश के बावजूद यथावत है? क्या उन समस्याओं के यथावत रहने के दोषी वो नहीं है?
- – मुख्यमंत्री के जनता दरबार में नागरिकों द्वारा की गयी जन शिकायतों का निवारण अभी तक क्यों नहीं हुआ है?
- – जनप्रतिनिधियों के जन सरोकारों/शिकायतों/जन समस्याओं को दरकिनार कर इन्होंने आख़िर में चंद अधिकारियों की ही बातें सुननी है तथा अपनी ही रटी-रटाई, घिसी-पीटी बातें सुनानी है तो एकालाप से परिपूर्ण इस यात्रा का फायदा क्या?
- – जब जनता से संवाद करना ही नहीं तो उड़न खटोले से यात्रा कर अधिकारियों संग चाय-पानी में अरबों रुपए खर्च क्यों कर रहे है?
- – क्या किसी संवाद में गरीब राज्य का 2257800000 रुपये अल्पाहार और सोशल मीडिया के प्रचार में खर्च करना जायज़ है?
- – क्या यह यात्रा अधिकारियों को लूट की छूट यात्रा नहीं है?
- – क्या इस यात्रा में वो घर-घर मिल रही शराब, शराबबंदी में पुलिस की मिलीभगत तथा शराबबंदी की विफलता की प्रगति की समीक्षा करेंगे?
- – क्या यह टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों को तबादले की चेतावनी एवं धमकी देकर उगाही करने संबंधित यात्रा नहीं है?
- – क्या यह मुख्यमंत्री की थानों और ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार की प्रगति को गति देने की यात्रा है?
23 से 28 दिसंबर तक होगी नीतीश के पहले चरण की यात्रा
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से शुरू होगी. पहले यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश यात्रा की तारीख बदल दी गयी. नीतीश पहले चरण में पांच जिलों में यात्रा करेंगे. पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी. 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा शुरू करने के बाद सीएम 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में ही रहेंगे. 25 दिसंबर को को क्रिसमस है. ऐसे में उनकी यात्रा 25 तारीख को नहीं होगी. फिर 26 दिसंबर को सीएम शिवहर और सीतामढ़ी में अपनी यात्रा को करेंगे. वहीं मुजफ्फरपुर में सीएम की प्रगति यात्रा 27 दिसंबर को पहुंचेगी. पहले चरण की आखिरी यात्रा 28 दिसंबर को वैशाली में होगी.