Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट के लिए नॉमिनेशन कर दिया है. तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान पूरे समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
तस्वीरों में देखा गया कि लालू यादव व्हील चेयर पर मौजूद थे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई.
समाहरणालय कैंपस में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. डीएम वर्षा सिंह, एसडीएम रामबाबू बैठा और एसडीपीओ सुबोध कुमार ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी और सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या अव्यवस्था न होने पाए.
तेजस्वी यादव के नामांकन को लेकर समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला. समर्थकों की भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने समाहरणालय परिसर के आसपास नो व्हीकल जोन घोषित किया था.
जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया. इस दौरान पूरे इलाके में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और अर्धसैनिक बल मुस्तैद रहे.
मालूम हो, राजद के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में तेजस्वी यादव ने नामांकन दाखिल किया. दरअसल, राघोपुर सीट राजद का पारंपरिक गढ़ रही है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी विधायक रह चुके हैं.
तेजस्वी यादव अब तीसरी बार इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं. हाजीपुर का पूरा इलाका बुधवार को चुनावी माहौल में डूबा रहा और सभी की नजरें अब राघोपुर की इस हॉट सीट पर टिकी हैं, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment