Patna : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते रविवार को बिहार दौरे पर थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू साथ मिलकर 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जिसके बाद से ही बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. जिसपर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी अकेले चुनाव लड़कर दिखाये. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी बिहार में अकेले चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. वह हमेशा दूसरों के सहारे चुनाव लड़ती है. पढ़ें – देर रात तक पश्चिम बंगाल पुलिस ने अधिवक्ता राजीव कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी, कई संपत्तियों के डीड किये बरामद
इसे भी पढ़ें – महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दिल्ली में धारा 144 लागू, थोड़ी देर में राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कई मुद्दों में जेडीयू और बीजेपी आमने -सामने आ जाती है
गौरतलब है कि कई मुद्दों में जेडीयू और बीजेपी आमने -सामने आ जाती है. जिसके कारण बिहार की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं होती रही हैं. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे में यह स्पष्ट कर दिया कि 2024 लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव बीजेपी नीतीश कुमार के साथ ही लड़ेगी.
तेजस्वी पहले अपने गिरेबान में झांकें – बीजेपी
तेजस्वी यादव की चुनौती पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी पहले अपने गिरेबान में झांकें. बीजेपी कई चुनाव अपने दम पर लड़कर जीती है. तेजस्वी में दम है तो अपने दम पर चुनाव लड़कर दिखाएं. केंद्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम तैयार किया है. इसपर तेजस्वी ने कहा कि तिरंगा हमारे दिल में है. बीजेपी तिरंगे की बात करती है पर आरएसएस ने 2000 के बाद नागपुर में तिरंगा फहराना शुरू किया. ये सिर्फ राजनीति की बात है.
इसे भी पढ़ें – तांतनगर : स्वास्थ्य विभाग का आधा दर्जन क्लिनिक पर छापा, कई खामियां मिली, दो को नोटिस जारी