Rohtas: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार करगहर प्रखंड के कुसही गांव पहुंचे. वहां मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को किसी भी विषय पर बयान देने से पहले प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए. तब बोलना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया. कहा कि बिहार में डीके टैक्स या सुपर सीएम जैसी कोई बात नहीं है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. तेजस्वी यादव को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए. दरअसल तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सुपर सीएम कहा था. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार विकास पर तेजी से काम कर रही है. वहीं विपक्ष सिर्फ झूठे आरोपों के माध्यम से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. मंत्री ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद जमानत पर हैं और हर महीने ईडी तथा सीबीआई के सामने पेश हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए नीतीश पर आरोप लगा रहा है. कहा कि नीतीश कुमार का नाम आज भी ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए लिया जाता है. ऐसे में उन पर आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-told-in-the-press-conference-that-he-has-written-a-letter-to-pm-modi-to-give-50-discount-to-students-in-metro/">केजरीवाल
ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff6600;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff6600;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff6600;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

तेजस्वी यादव खुद जमानत पर हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिएः मंत्री श्रवण कुमार
