Search

कृष्ण जन्माष्टमी के पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब, लालू- राबड़ी से बड़ी तेज प्रताप की तस्वीर

Patna : राजद के अंदर शुरू हुई मतभेद खत्म होती नहीं दिख रही है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के पोस्टर से एक बार फिर तेजस्वी यादव गायब हैं. इस पोस्टर में लालू- राबड़ी से भी बड़ी तस्वीर तेजप्रताप यादव की हैं. बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पटना में आरजेडी की शुभकामनाएं वाली पोस्टर जगह- जगह पर लगायी गयी है. बैनर, पोस्टर और होर्डिंग में  RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा तेज प्रताप यादव की तस्वीर दिख रही है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब हैं. जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे भी पढ़ें - बिग">https://lagatar.in/in-sunday-ka-vaar-sunny-lit-up-the-dance-in-bigg-boss-know-who-was-evicted/">बिग

बॉस में संडे के वार में सनी ने लगाया डांस का तड़का, जानें किसको किया गया एविक्ट

दोनों भाईयों के बीच मतभेद की चर्चा हो रही हैं

जन्माष्टमी के मौके पर लगे बैनर और पोस्टर ने बिहार में हलचल मचा दी है. जिसका कारण यह है कि पोस्टर में लालू यादव और राबड़ी यादव से भी बड़ी तस्वीर तेजप्रताप यादव की हैं. यह पोस्टर पटना के अलग- अलग इलाकों में लगी हुई है. पोस्टर से तेजस्वी की तस्वीर गायब होने के कारण राजनीतिक गलियों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है. दोनों भाईयों तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच मतभेद को लेकर चर्चा हो रही है. पोस्टर से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं हैं. इसे पहले भी छात्र राजद की बैठक को लेकर लगाये गये पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब थे. इसे भी पढ़ें -20">https://lagatar.in/aman-saw-gang-criminal-arrested-with-20-pistols-used-to-deal-with-weapons-through-social-media/">20

पिस्टल के साथ अमन साव गिरोह का अपराधी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के माध्यम से करता था हथियारों की डिलिंग

कुछ दिन पहले ही तेजप्रताप ने लालू यादव से की थी मुलाकात 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की हैं. दिल्ली में मुलाकात के बाद वो पटना पहुंचे और पार्टी कार्यालय गये थे. तेजप्रताप यादव पार्टी कार्यालय में बने लालू यादव के चेंबर में जाकर बैठे थे. उस समय राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी कार्यालय में ही मौजूद थे. पार्टी कार्यालय में होने के बावजूद तेजप्रताप और जगदानंद सिंह ने एक- दूसरे से मुलाकात नहीं की. इसे भी पढ़ें -Janmastmi">https://lagatar.in/janmastmi-special-lord-vishnu-took-eighth-incarnation-as-krishna-read-the-story-of-birth/">Janmastmi

Special: भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में लिया था आठवां अवतार, पढ़ें जन्म की कथा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp